महाराष्ट्र की राजनीतिक सियासत सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है। आज रविवार के दिन सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ ने इस राजनीतिक मामले पर सुनवाई की। इस बेंच में जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना मौजूद रहे।
तीनों जजों की पीठ ने केंद्र से राष्ट्रपति शासन हटाने, राज्यपाल को दी गई चिट्ठी के के साथ विधायकों के समर्थन वाला पत्र मुहैया कराने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दस्तावेजों की मांग की है। आइये जानते हैं वह कौन से दस्तावेज हैं जिनकी मांग सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गयी है।
सुप्रीम कोर्ट ने मांगे ये महत्वपूर्ण दस्तावेज
- सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति को राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश करने वाले पत्र की मांग की है।
- सरकार बनाने का दावा करने के लिए विधायकों के समर्थन की चिट्ठी की मांग देवेंद्र फडणवीस से की गई है।
- राज्यपाल को सरकार बनाने की पेशकश करने वाली देवेंद्र फडणवीस की चिट्ठी भी मुहैया कराने की मांग की गयी है।
सुप्रीम कोर्ट को ये सभी जरूरी दस्तावेज केंद्र सरकार मुहैया कराएगी। इनकी पूरी जांच पड़ताल के बाद ही सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ अब सोमवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर अपनी सुनवाई शुरू करेगी।