उत्तर प्रदेश

UPPSC 2019 : UPPSC 2019 परीक्षा के लिए ग्रेजुएट्स कर सकतें हैं आवेदन, 300 से ज्यादा रिक्त पदों पर होगी भर्ती

UPPSC PCS  परीक्षा का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। सिविल सर्विसेज परीक्षा में कई बड़े बदलाव हुए।

उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग  (public service Commission)  द्वारा सिविल सर्विसेज परीक्षा 2019 (UPPSC 2019) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग  ने इस बार सिविल सर्विसेज परीक्षा में कई बड़े बदलाव किए हैं। पहले मुख्य परीक्षा में 33 विषय होते थे, पर अब इन्हें घटाकर 28 कर दिया गया हैं।

13 गुना उम्मीदवारों को ही परीक्षा में किया जाएगा पास

पहले मुख्य परीक्षा के लिए खली पदों की संख्या के 18 गुना उम्मीदवारों को पास किया जाता था, लेकिन अब केवल 13 गुना उम्मीदवारों को ही परीक्षा में पास किया जाएगा। इस बार सिविल सर्विसेज परीक्षा में पहली बार आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है। आपको बता दें की कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

लगभग 300 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती

UPPSC 2019 परीक्षा से इस बार एसडीएम, डिप्टी एसपी के साथ अन्य लगभग 300 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ

यूपी पीसीएस परीक्षा (UP PCS Exam 2019) के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर है, जबकि आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 13 नवंबर है।

ग्रेजुएट्स कर सकते हैं आवेदन

यूपी सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए वे लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी जिनकी आयु 1 जुलाई 2019 को 21 और अधिकतम 40 वर्ष है।

3 चरणों में होगी परीक्षा

यूपी सिविल सर्विसेज परीक्षा 3 चरणों में होती है। पहले चरण में प्रीलिम्स परीक्षा होगी। दूसरे चरण में मेन परीक्षा होगी और तीसरे चरण में इंटरव्यू लिया जाएगा।

जाने किस तरह करें आवेदन

  1. सबसे पहले यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर जाएं।
  2. इसके बाद होमपेज पर advertisement टैब पर क्लिक करें और अप्लाय के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद डिटेल्स डाल कर रजिस्ट्रेशन करें।
  4. इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें और अपना फोटो अप्लोड करें।
  5. फिर अंत में पेमेंट करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close