उत्तराखंडMain Slideप्रदेश
पहाड़ों पर बसे इस सरकारी स्कूल में अंग्रेज़ों की तरह अंग्रेज़ी बोलते हैं बच्चें
उत्तराखंड में पहाड़ी गाँवों में पिछले एक दशक में तेज़ी से पलायन हुआ है। पलायन की सबसे बड़ी चोट केवल पहाड़ों पर बने गाँवों को ही नहीं हुई, बल्कि यहां पर बसे सरकारी विद्यालयों ने भी इस पीड़ा को बहुत सहा है।
ऊंचे पर्वती क्षेत्रों पर बने सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों के आभाव में वीरान होते गए और अकेलेपन की भेंट चढ़ गए।
लेकिन अभी भी पहाड़ों पर कहीं न कहीं एक आस बाकी है। उत्तराखंड के बागेश्वर का प्राथमिक-माध्यमिक विद्यालय पलायन के इस जवारभाटे में खुद को बचाकर रखा है। और यहीं वजह है कि यह स्कूल सरकारी होते हुए भी किसी अच्छे कॉनवेंट स्कूल से कम नहीं है।
आप भी देखिए पहाड़ में बसे इस सरकारी स्कूल के बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेज़ी बोलते हुए… आपको अच्छा लगेगा।