राष्ट्रीयMain Slideराजनीति
तिहाड़ जेल भेजे गए पी चिदंबरम, सीबीआई ने कहा- उन्हें यूं ही नहीं छोड़ा जाना चाहिए
15 दिन की सीबीआई की हिरासत खत्म होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को राउज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
तिहाड़ जेल भेजे गए पी चिदंबरम
पी चिदंबरम को 19 सितंबर तक जेल भेजा गया है। चिदंबरम के वकील उन्हें जेल नहीं भेजने की मांग कर रहे थे। इस दौरान चिदंबरम ने जेल में अलग सेल की मांग की गई है।
पेशी के दौरान सीबीआई ने उन्हें जेल भेजने की मांग की थी। सरकारी वकील ने कहा कि वो जमानत पर रिहा होने के बाद गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। सीबीआई ने कहा कि चिदंबरम एक तकतवर नेता हैं, उन्हें यूं ही नहीं छोड़ा जाना चाहिए।