राष्ट्रीयMain Slideजीवनशैली
ऐ भाई सड़क पर ज़रा देख के चलो : सितंबर की पहली तारीख से लागू होने वाले हैं नए ट्रैफिक नियम
सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए मोटर वाहन संशोधन बिल 2019 संसद में पास हुआ था। संशोधित बिल के कई प्रावधान 1 सितंबर 2019 से लागू हो जाएंगे।
इस नए कानून में यातायात नियमों का उल्लंघन होने पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। ऐसे में नए नियमों को आप अच्छी तरह से जान लीजिए वर्ना आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।
ट्रैफिक नियम जो 01 सितम्बर से लागू होने जा रहे हैं –
- ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड होने के बावजूद भी अगर आप गाड़ी चला रहें हैं तो दस हजार का जुर्माना लगेगा। अभी यह 500 रुपए है।
- सीट बेल्ट पहने बिना गाड़ी चलाने पर अभी 100 रुपये का जुर्माना है लेकिन इसे बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया है।
- ओवर स्पीड पर जुर्माना 400 रुपये से बढ़ाकर 1000 से लेकर 2000 रुपए कर दिया गया है।
- शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
- बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
- खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर 5000 रुपए का जुर्माना देना होगा।
- बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग करने पर 5000 रुपए कर दिया गया है।