ईद से पहले जम्मू-कश्मीर के लोगों को पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात
पीएम मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के लोगों से यह कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि उन्हें 12 अगस्त को ईद मनाने में किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने के फैसले पर पीएम ने राष्ट्र के नाम संदेश दिया है।
Prime Minister Narendra Modi: We should not forget that patriots of Jammu and Kashmir have stood firmly to counter the conspiracies of Pakistan meant to encourage terrorism and separatism. pic.twitter.com/2ATa7ShTGL
— ANI (@ANI) August 8, 2019
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर के उन लोगों को हरसंभव मदद मुहैया करा रही है, जो कहीं और रहते हैं और त्योहार मनाने के लिए अपने घर लौटना चाहते हैं। उन्होंने कहा आगे कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के दोस्तों से यह कहना चाहता हूं कि स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगी और उनकी कठिनाइयां कम हो जाएंगी।
मोदी ने कहा, ” सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि जम्मू-कश्मीर में लोगों को ईद मनाने में किसी तरह की कठिनाई न हो, लोगों को ईद की शुभकामनाएं।”