राष्ट्रीयMain Slideप्रदेशव्यापार

Budget 2019 Live Updates : निर्मला के बजट में जानिए किसकी हुई मौज

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन में बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने बजट की शुरुआत जनता को आभार जता कर की।

उन्‍होंने कहा कि देश की जनता ने हमें पूर्ण बहुमत के साथ इस बार सरकार में बैठाया है। इस चुनाव में लोगों ने भरपूर वोट दिया। पहली बार महिला, युवा, बुजुर्गों ने अच्छा काम करने वाली सरकार पर भरोसा जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हमारी सरकार तेजी से काम कर रही है और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद कर रही है।

वित्त मंत्री ने कहा कि हम मेक इन इंडिया में स्वदेशी की ओर बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में 657 किमी. मेट्रो को चालू किया गया है, जबकि 300 किमी. नए मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है।

बजट में शामिल किए गए कुछ अहम बिंदु –

– NRI को अब 180 दिन इंतजार करने की जरुरत नहीं है। NRI के भारत में आने के बाद आधार कार्ड दिया जाएगा।

– मुद्रा स्कीम के अंतर्गत महिलओं को एक लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

– ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिला के जन-धन योजना के तहत अकाउंट खोले जाएंगे।

– भारत में नई शिक्षा नीति लाई जाएगी।

– खेलो इंडिया स्कीम का विस्तार होगा। इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल बोर्ड स्थापित किया जाएगा।

– उजाला योजना के अंतर्गत 35 करोड़ बल्ब बांटे जाने का लक्ष्य, इससे सालाना 18,341 करोड़ की बचत।

– जल जीवन मिशन के तहत जल की मांग और आपूर्ति पर काम किया जाएगा।

– कृषि में अगले 5 वर्षों में 10,000 संगठन बनाने का प्लान, आने वाले समय में किसानों के लिए बजट लाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

– रोजाना 135KM सड़क बनाने का लक्ष्य, गांवों को ग्रामीण बाजारों से जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

– इस बार बजट का नाम बदलकर बहीखाता रखा गया ।

– 59 मिनट में छोटे दुकानदारों को लोन उपलब्ध करवाने का विचार रखा गया है।

– बीमा सेक्टर में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश की बात कही गई है।

– खुदरा कारोबारियों के लिए पेंशन पर विचार।

– साल के अंत तक 3 खरब डॉलर होगी अर्थव्यवस्था ।

– महिलाओं की गरिमा के लिए सभी घरों में शौचालयों का निर्माण।

– 45 सालों में 2.7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था पर पहुंच सकेगा भारत ।

– गंगा नदी पर कार्गों की आवाजाही अगले 4 सालों में 4 गुना बढ़ जाएगी।

– 12 सालों में रेलवे में 50 लाख का निवेश।

– आदर्श किराया कानून बनाया जाएगा।

– रेलवे में PPP से निवेश।

– छोटे उद्योगों को 59 सेकंड में 1 करोड़ के लोन की व्यवस्था ।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close