अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो दिल्ली पहुंचे, पीएम मोदी से की मुलाकात
नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अपने पहले आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। मंगलवार देर रात पोमप्पियो दिल्ली पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ।
वहीं आज यानि बुधवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी और पोम्पियो के बीच मुलाकात के वक्त विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पोम्पियो विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मिलेंगे। पोम्पियो के इस दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच कई मुद्दों पर बात होनी है जिसपर हर किसी की नजर है।
भारत आतंकवाद, ईरान और एंटी मिसाइल सिस्टम S-400 पर अपनी राय अमेरिका को बताएगा। अमेरिका रूस से S-400 खरीदने की भारत की कोशिशों का विरोध कर रहा है और भारत को प्रतिबंध की धमकी भी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा माइक पोम्पियो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से भी मुलाकात करेंगे।