खेलMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय
विश्वकप से भारत के लिए सबसे बुरी खबर, कप्तान कोहली को मिली बड़ी सजा
विश्वकप के बीचोबीच भारत के लिए एक बुरी खबर आई है और ये खबर भारत के कप्तान विराट कोहली से संबंधित है। इससे भी ज़्यादा ये फैन्स के लिए दुखदाई भी।
दरअसल, अफ़ग़ानिस्तान के साथ खेले गए मैच में विराट कोहली पर अंपायर अलीम डार से बदज़ुबानी का आरोप लगा है और उनकी 25 फीसदी मैच फीस भी काट ली गई है।
कोहली ने अफगान पारी के 29वें ओवर में अंपायर अलीम डार के पास जाकर आक्रामक और गलत तरीके से एलबीडब्ल्यू की अपील की थी। कप्तान कोहली अंपायर अलीम डार से बहस करने लगे थे, जो मैच रैफरी की नज़र में आ गया। मैच रेफरी ने कोहली की फीस काटे जाने का निर्देश दिया और उन्हें आगे ऐसी हरकत न करने की सलाह भी दी गई है।
इसके साथ साथ विराट कोहली के इस बरताव के लिए उन्हें डीमैरिट अंक भी मिल गया है, जो कि काफी गंभीर बात है।