राष्ट्रीयMain Slideअन्तर्राष्ट्रीयप्रदेशराजनीति
पाकिस्तान की नींद उड़ाने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बर
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया गया है। नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अजीत डोभाल अगले पांच साल तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने रहेंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा में उनके अहम योगदान को देखते हुए उन्हें कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया गया है। अजीत डोभाल को 30 मई 2014 को प्रधानमंत्री का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था। वह 1968 बैच के केरल कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं, जो साल 2005 में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के डायरेक्टर पद से रिटायर हुए थे।
डोभाल एक मात्रा ऐसे पुलिस ऑफिसर थे, जिन्हें कीर्ति चक्र मिलिट्री मेडल से नवाजा गया था। उन्होंने अपनी सेवाएं मिजोरम, पंजाब, पाकिस्तान और यूनाइटेड किंगडम में दी हैं।