राष्ट्रीयMain Slideप्रदेश

केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोक : दिल्ली मेट्रो और DTC में मुफ्त यात्रा कर पाएंगी महिलाएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो और DTC में महिलाओं की यात्रा को फ्री कर दिया है।

लेकिन सरकार ने यह साफ कर दिया है कि जो महिलाएं बस और मेट्रो का टिकट लेने में सक्षम हैं, वो टिकट लें, इससे दूसरे लोगों को लाभ मिल सकेगा। दिल्ली में एक पत्रकार वार्ता करते हुए केजरीवाल ने इसका ऐलान किया।

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं । सार्वजनिक परिवहन को महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से सबसे सुरक्षित माना गया है , इसलिए यह फैसले लिए गए हैं। केजरीवाल बोले – अधिकारियों को 01 हफ्ते का वक्त दिया गया है कि इसे कैसे लागू किया जा सकता है। इस पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है और जनता से सुझाव मांगे गए हैं।

मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर करीब एक हजार करोड़ प्रतिवर्ष का खर्च आएगा जबकि करीब 200 करोड़ रुपए का खर्च बसों को लेकर सरकार पर आएगा। अनुमान है कि महिलाओं के लिए दिल्ली मेट्रो और डीटीसी की बसों में इस योजना को लागू करने में सरकार पर प्रतिवर्ष करीब 1200 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close