श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या की मौत की खबर, सही या गलत आर अश्विन ने पूछा
श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या के निधन की अटकलें क्रिकेट की दुनिया में हड़कंप मचा दी है। लेकिन इसे महज एक अफवाह माना जा रहा है।
इसी महीने कनाडा में एक कार हादसे में 49 साल के जयसूर्या की मौत के बारे में इंटरनेट पर एक फेक न्यूज़ तेज़ी से वायरल हो रही थी। इस खबर को देख भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी हैरानी हुई। हैरानी इतनी ज़्यादा कि उन्होंने अपने ट्विटर पर अपने 9.45 मिलियन फॉलोअर्स से इस बारे में पूछ लिया।
रविचंद्रन अश्विन ने ट्विट किया कि क्या सनथ जयसूर्या से जुड़ी यह खबर सच है ? मुझे वॉट्सऐप पर एक अपडेट मिला, लेकिन यहां ट्विटर पर कुछ भी नहीं है।
ट्विटर पर कई लोगों ने भी अश्विन को ट्वीट किया कि जयसूर्या की मौत के बारे में खबर एक अफवाह है। सोशल मीडिया पर फैली इस अफवाह को सनथ जयसूर्या ने खुद विरोध करते हुए एक ट्विट लिखा है ।
Please disregard fake news by malicious websites regarding my health and well being.
I am in Srilanka and have not visited Canada recently.Please avoid sharing fake news.— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) May 21, 2019
जयसूर्या क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे है। उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 12,000 से अधिक रन बनाए और 300 से अधिक विकेट लिए हैं।