Main Slideराष्ट्रीय

Breaking: चुनाव आयोग ने दिया विपक्ष को झटका, वीवीपैट संबंधित मांग को किया खारिज

नई दिल्ली। ईवीएम और वीवीपैट की पर्ची के मिलान को लेकर लगातार मांग कर रहे विपक्ष को चुनाव आयोग ने जोरदार झटका दिया है। बुधवार को चुनाव परिणाम से पहले की गई अहम बैठक में चुनाव आयोग ने मतगणना से संबंधित कोई भी बदलाव करने से इनकार कर दिया है।

आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद ईवीएम से जुड़े वीडियो वायरल होने होने लगे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्ष आरोप लगा रहा था कि चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी ईवीएम बदलने की कोशिश में है।

विपक्षी दलों का आरोप था कि चुनाव आयोग इस लोकसभा चुनाव में पारदर्शिता नहीं बरत रहा है। वीडियो पर चुनाव आयोग का बयान भी सामने आया था। आयोग ने ईवीएम बदले जाने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

इससे पहले भी 21 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर 50 प्रतिशत वीवीपैट पर्ची से ईवीएम के मिलान की याचिका दायर की थी जिसे उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close