उत्तर प्रदेश

PM Modi लगेगा बैन, 72 साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव!

देशभर में लोकतंत्र के महापर्व को मनाया जा रहा है। हर तरफ लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का दौर चल रहा है। चुनाव के दौर में नेताओं के एक-दूसरे पर बयानबाजी का माहौल हर दिन नए-नए रंग देखने को मिल रहे हैं।

ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्विट कर पीएम मोदी पर कहा ‘विकास’ पूछ रहा है। प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या? ‘सवा सौ करोड़’ देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गये हैं।’narendra modiअखिलेश यादव ने यह भी लिखा कि, ‘ये वो नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है। इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए।’narendra modiआपको बता दें कि पिछले हफ्ते सपा अध्यक्ष ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा था कि,’चाय वाला बनकर पीएम आये थे, पांच साल में उनको स्वाद का पता चल गया होगा।’ सपा प्रमुख ने भीकहा कि, ‘भाजपा के लोग इस गठबंधन को महामिलावट बता रहे हैं। लेकिन एनडीए 38 पार्टियों का गठबंधन है तो उसे कौन सा कहेंगे।’narendra modiवही हरदोई में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि, ‘इतनी गर्मी और भरी दोपहर में आप लोग यहां आए ये बड़ी बात है।इस स्नेह का सदैव आभारी रहूंगा। भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा था कि आज देश नाजुक स्थिति में है। भाजपा के लोगों ने जनता का भरोसा तोड़ा है। कभी जाति धर्म को बांटने का काम किया तो कभी बांटो और राज करो। यही काम अंग्रेज करते थे।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close