उत्तराखंडMain Slideतकनीकीप्रदेशराजनीति
दिव्यांगों के लिए लोकसभा चुनाव में आया वोटिंग का नया तरीका
लतिका रॉय फाउंडेशन के 20 प्रशिक्षुओं को सचिवालय परिसर स्थित मीडिया सेंटर में लाइव डेमो के ज़रिए वोट डालने की प्रक्रिया समझाई।
लोकसभा चुनाव में आया वोटिंग का नया तरीका
डेमो वोटिंग करने वाले सभी प्रशिक्षु दिव्यांग हैं। सभी प्रशिक्षुओं ने बड़े धैर्य से पूरी प्रक्रिया समझी एवं सभागार में मौजूद निर्वाचन कर्मचारियों से विभिन्न सवाल भी किए जिनके उत्तर निर्वाचन कर्मचारियों ने विनर्मतापूर्वक दिए।
साथ ही प्रशिक्षुओं को पी.डबल्यू.डी. एप् एवं दिव्यांग जनों के लिए उपलब्ध सुविधाए जैसे व्हील-चेयर, बूथ लोकेटर आदि के बारे में बताया गया । इस दौरान लतिका रॉय फाउंडेशन की ओर से हेमा, गीता, खेम बहादुर व माणिक मण्डल उपस्थित रहे।