चुनाव तक सरकारी कर्मचारी इनके इशारों पर करेंगे काम, सरकार भी नहीं टोकेगी
पिथौरागढ़ में आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी कर्मचारी निर्वाचन आयोग के अधीन हो गए हैं। कर्मचारियों को अब आयोग के दिशा निर्देश मानने होंगे। जो भी व्यक्ति अब दिशा निर्देशों का उल्लंघन करेगा निर्देशानुसार उसे नौकरी से भी हटाया जा सकता है।
सरकारी कर्मचारी निर्वाचन आयोग के अधीन हो गए
आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन व्यय निगरानी टीमों का दूसरा प्रशिक्षण विकास भवन में पूरा हो चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंड ने आचार संहिता लागू होने के बाद कर्मचारियों की स्थिति में होने वाले बदलाव की जानकारी दी है।
डॉ. विजय कुमार जोगदंड ने कहा कि निगरानी टीमें प्रत्याशियों के चुनाव व्यय पर पूरी नज़र रखें। प्रत्याशियों को खुद दर्ज किए जाने वाले खर्च की निगरानी टीमों की ओर से दर्ज की जाएं। चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी के लिए उड़न दस्ता टीमों का गठन भी किया गया है, इन टीमों को जीपीएस लगे वाहन दिए गए हैं, इससे उनकी स्थिति पर पूरी निगाह रखी जाएगी।