स्पेनिश लीग : बेंजेमा के दो गोल से जीता रियल मेड्रिड
वालाडोलिड, 11 मार्च (आईएएनएस)| स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड ने लीग के 27वें दौर के मैच में रविवार को यहां स्ट्राइकर करीम बेंजेमा के शानदार प्रदर्शन के दम पर रियल वालाडोलिड को 4-1 से करारी शिकस्त दी। बेंजेमा ने इस मुकाबले में कुल दो गोल दागे। वालाडोलिड ने मुकाबले में गोल करने के कई मौके गंवाए और एक पेनाल्टी भी जाया की।
बीबीसी के अनुसार, इस अहम जीत के बाद तालिका में दूसरे पादयान पर काबिज रियल के कुल 51 अंक हो गए हैं जबकि वालाडोलिड 26 अंकों के साथ 16वें स्थान पर बनी हुई है।
मेड्रिड के लिए मैच की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले 30 मिनट में मेजबान टीम ने मेड्रिड पर लगातार अटैक किए और बढ़त बनाने में भी कामयाब रही।
मैच के 29वें मिनट में अनुआर मोहामेद ने गोल करते हुए वालाडोलिड को बढ़त दिला दी। इस बीच मेजबान टीम पेनाल्टी पर गोल नहीं कर पाई और उसके दो गोल वीएआर ने नकार दिए।
मेड्रिड के लिए बराबरी का गोल 34वें मिनट में फ्रेंच डिफेंडर राफेल वरान ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से दागा।
दूसरा हाफ पूरी तरह से मेहमान टीम के नाम रहा।
मेड्रिड ने पूरे मैच में 62 प्रतिशत बाल पोजेशन रखा जिसका परिणाम उसे दूसरे हाफ में देखने को मिला। 51वें मिनट में बेंजेमा ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
इसके आठ मिनट बाद, मेड्रिड को पेनाल्टी मिली और बेंजेमा ने उसे गोल में बदलकर स्कोर 3-1 कर दिया।
मैच के 80वें मिनट मिडफील्डर कैसिमीरो को दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा लेकिन इससे मेड्रिड के खेल पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा। 85वें मिनट में लुका मॉड्रिक ने मैच का अंतिम गोल किया।