मोटरस्पोर्ट्स : होंडा रेसिंग टीम एआरआरसी के पहले राउंड में छठे स्थान पर
सेपांग(मलेशिया), 10 मार्च (आईएएनएस)| भारत की शीर्ष ‘इदेमित्सू होंडा रेसिंग इंडिया’ टीम यहां एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) के पहले राउंड में 15 टीमों के बीच एपी 250 क्लास में छठे स्थान पर रही।
मलेशिया के सेपांग इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक पर हुई एआरआरसी के पहले राउंड में होंडा टीम के राइडर्स राजीव सेथू और सेंथिल कुमार के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने कुल 10 अंक हासिल किए। टीम का एक ही राउंड में अब तक का यह सर्वोच्च स्कोर है।
राजीव ने शनिवार को पांच अंक हासिल करने के बाद रविवार को भी रेस-2 में तीन और महत्वपूर्ण अंक अपने नाम कर लिए। शनिवार को 11वें स्थान पर रहने वाले राजीव रविवार को 13वें स्थान पर रहे।
दूसरी ओर पहली बार एआरआरसी रेस में भाग लेने उतरे सेंथिल ने ग्रिड पर 17वें पॉजिशन से शुरुआत की। पहले लैप में खुद को क्रैश से बचाने के बाद लैप-6 में वह 13वें पॉजिशन रहे। सेंथिल की कुल टैली पहले राउंड के बाद 2 अंकों पर रही।
राजीव ने अपने प्रदर्शन पर कहा, “मैं अपने सामने हुए इंडोनेशियाई राइडरों के क्रैश से नहीं बच पाया, जिसकी वजह से मेरी मशीन में कुछ समस्या हुई, लेकिन मैं रेस फिनिश करना चाहता था। टॉप-10 में शामिल नहीं होने से निराश हूं। अब मैं भारत आकर अपनी टीम के लिए कुछ और जुटाना चाहता हूं। मैं अब अप्रैल में मोटरस्पोर्ट पार्क में अपनी चुनौती पेश करूंगा।”
सेंथिल ने कहा, “आज का दिन मेरे लिए मुश्किल था। मुझे कल के 14वें फिनिश से कुछ बेहतर करना था। छठे लैप तक मैं 13वें स्थान तक पहुंच गया था, लेकिन टर्न पर मुझे क्रैश का सामना करना पड़ा। मुझे आज बहुत कुछ सीखने को भी मिला।”