IANS

पेट्रोल की कीमतों में रविवार को 9 से 10 पैसे का इजाफा

 नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)| देश के चार महानगरों में रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 9 से 10 पैसे की बढ़ोतरी हुई, जबकि डीजल की कीमतें स्थिर रहीं। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 72.40 रुपये प्रति लीटर रही।

  यह शनिवार के स्तर से 9 पैसे ज्यादा रही।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता व मुंबई में ईंधन की कीमतें 9 पैसे बढ़कर क्रमश: 74.48 रुपये व 78.03 रुपये प्रति लीटर रही। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 10 पैसे बढ़कर 75.19 रुपये प्रति लीटर रही।

ईंधन की कीमतों में वृद्धि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से है।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने शनिवार को कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी व घरेलू ईंधन दरों पर इसके प्रभाव के बारे में सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद अल-फलीह के साथ बैठक में भारत की चिंताओं से अवगत कराया था।

सूत्रों ने कहा कि आम चुनाव के अंत तक उपभोक्ताओं में किसी भी तरह की नाराजगी को रोकने के लिए घरेलू ईंधन की कीमतों में मंदी रहने की उम्मीद है।

चार महानगरों में लगातार तीसरे दिन डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

दिल्ली में डीजल की कीमत 67.54 रुपये प्रति लीटर, जबकि कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में डीजल की कीमतें क्रमश: 69.33 रुपये, 70.76 रुपये व 71.38 रुपये प्रति लीटर रहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close