एमसीसी के सर्वे ने बताया, 86 फीसदी हैं टेस्ट क्रिकेट के प्रशंसक
लंदन, 9 मार्च (आईएएनएस)| मैर्लीबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) द्वारा कराए गए एक सर्वे से पता चला है कि 86 फीसदी प्रशंसक टेस्ट क्रिकेट को पसंद करते हैं और सीमित ओवरों के मैचों की तुलना में पांच दिनों के मैचों को ज्यादा देखना चाहते हैं।
एमसीसी ने सीमित ओवरों की तुलना में टेस्ट क्रिकेट कितना प्रचलित है, यह जानने के लिए एक सर्वे कराया था, जिसमें यह बात सामने आई है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, एमसीसी ने इस सर्वे को ‘एमसीसी टेस्ट सर्वे’ नाम दिया था। इस सर्वे में कुल 100 देशों के 13,000 से ज्यादा प्रशंसकों ने हिस्सा लिया था।
एमसीसी ने एक बयान में कहा, “बहुत खुशी की बात है कि हमारे द्वारा कराए गए सर्वे में टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा पसंदीदा प्रारुप बताया गया है। इस सर्वे में 86 फीसदी लोगों ने टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दी है। इसे अभी भी खेल का सबसे बड़ा प्रारुप माना जा रहा है।”
इस प्रतिक्रिया देते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान और एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति के सदस्य कुमार संगाकारा ने कहा, “मैं इससे पूरी तरह से हैरान हूं। यह असली मौका है और जिम्मेदारी भी कि हम खेल के सबसे लंबे प्रारूप का शानदार भविष्य तैयार करें।”
एमसीसी द्वारा जारी किए गए बयान में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति के अध्यक्ष माइक गेटिंग ने भी इस पर खुशी जाहिर की है।