IANS

राहुल का ओडिशा की महिलाओं के लिए मुफ्त शिक्षा का वादा

 भुवनेश्वर, 8 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ओडिशा में कांग्रेस के सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए मुफ्त शिक्षा समेत कुछ लाभकारी योजनाओं की घोषणा की।

  राहुल ने यहां जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस अगर राज्य में सत्ता में आई तो, सभी महिलाओं को मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी, चाहे वह इंजीनियरिंग, मेडिकल, स्कूल या कोई अन्य क्षेत्र हो।”

उन्होंने कहा कि शादी के लिए गरीब महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जबकि विधवाओं को 2,000 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी।

इसके अलावा राज्य में महिलाओं के विरुद्ध अपराध पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में विशेष महिला सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य में कृषि ऋण माफ करने और किसानों को धान के लिए प्रति क्विंटल 2500 रुपये से अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की घोषणा की।

राहुल ने इसके अलावा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार 4-5 अधिकारियों द्वारा चलाई जा रही है।

उन्होंने कहा, “हम जबकि लोगों के जमीन की रक्षा कर रहे हैं, पटनायक आपसे बिना पूछे ही आपकी जमीन को उद्योगपतियों को दे रहे हैं। वह बस कुछ लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close