IANS

आतंकी संगठनों के खिलाफ सतत, ठोस कार्रवाई करे पाक : अमेरिका

 वाशिंगटन, 8 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिका ने पाकिस्तान को एक बार फिर उसकी धरती से संचालित आतंकवादी समूहों के खिलाफ सतत, ठोस कार्रवाई करने के लिए कहा है।

  इसके अलावा वाशिंगटन ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराना बंद करे और उनके सभी वित्तीय श्रोतों को बंद कर दे। अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पल्लेडिनो ने गुरुवार को यह बयान दिया है।

पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि इस्लामिक समूह और उसके नेताओं के खिलाफ उसके जारी अभियान के तहत उसने 121 लोगों को निवारक हिरासत में लिया है और 182 मदरसों को जब्त किया है।

अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी ने मीडिया से कहा, “अमेरिका इन कदमों को देख रहा है और हम लगातार पाकिस्तान से आग्रह करेंगे कि वह आतंकवादियों के खिलाफ सतत, ठोस कार्रवाई करे, जिससे भविष्य में आतंकवादी हमलों पर रोक लगे और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा मिले।”

उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान से अपनी अपील को दोहराते हैं कि वह आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने से मना करने और उनके वित्तीय श्रोतों को बंद करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबद्धताओं का पालन करे।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close