बैडमिंटन : लुवांग जर्मन जूनियर ओपन के तीसरे दौर में
नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)| भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी मैंसनाम मैरबा लुवांग बर्लिन में जारी योनेक्स जर्मन जूनियर ओपन-2019 के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।
मणिपुर के लुवांग ने हमवतन इशान भटनागार को 31 मिनट में सीधे गेमों में 21-6, 21-19 से मात दी। अगले दौर में लुवांग का अगले दौर में छठी सीड योनाथन रामली से मुकाबला होगा।
लुंवाग की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है जिसमें उन्होंने सीधे गेमों में जीत दर्ज की है। उन्होंने पहले दौर में कोरिया के यू मिन जीओंग को 29 मिनट में 21-11, 21-10 से हराया था।
इससे पहले गुरुवार को हुए मुकाबलों में सामिया इमाद फारूकी और गायत्री गोपीचंद ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की।
वर्ष 2017 में एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के अंडर-15 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली सामिया ने डेनमार्क की क्लारा लोबर को केवल 27 मिनट में 21-10, 21-10 से शिकस्त दी। गायत्री ने इंग्लैंड की एलेक्जेंदर ओपरीसन को 21-14, 21-15 से हराया।
ट्रीसा जॉली ने भी पहले दौर के मुकाबले में जर्मनी की फ्रीडेरिक रुडर्ट को 21-17, 21-11 से मात दी। दूसरे दौर में उनका सामना गायत्री से होगा।
अमोलिका सिंह सिसोदिया ने स्विट्जरलैंड की कैरोलिन राक्लोज को 21-13, 21-8 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। हालांकि आशी रावत को कोरिया की डे जेओंग चुंग से 18-21, 12-21 से मात खानी पड़ी।
साई चरण कोया ने पोलैंड के पैट्रिक कोरडेक को 21-16, 21-16 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, जहां अब उनके सामने फिन एच्थोवन की चुनौती होगी।