लोकसभा चुनाव: समाजवादी पार्टी ने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, यहां से लड़ेंगे मुलायम
लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी ने भी यूपी में अपने उम्मीदवारों लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम और स्थान का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई सूची पर पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के हस्ताक्षर हैं।
इस लिस्ट के मुताबिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे।वहीं बदायूं से धर्मेन्द्र यादव, फिरोज़ाबाद से अक्षय यादव, बहराइच से शब्बीर बाल्मीकि, रॉबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल और इटावा से कमलेश कठेरिया चुनाव लड़ेंगे।
बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के जवाब में ये लिस्ट जारी की है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस बदायूं से उम्मीदवार उतारने से एसपी नाराज है। धर्मेंद्र यादव की सीट से कांग्रेस ने सलीम शेरवानी को उतार दिया था जिससे एसपी ने नाराजगी जताते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।