IANS

जेटली ने लखनऊ में कश्मीरियों पर हमले की निंदा की

 नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को उत्तरप्रदेश के लखनऊ में तीन कश्मीरी विक्रेताओं पर हमले की निंदा की है और कहा कि देश को आतंक के खिलाफ लड़ाई में जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की जरूरत है।

 उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बेगुनाह कश्मीरियों पर हमले निंदनीय हैं। हमारी लड़ाई अलगाववादियों और आतंकवादियों से है। हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की जरूरत है।”

लखनऊ में दक्षिणपंथी संगठन विश्व हिंदू दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने तीन कश्मीरियों की ‘सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकने वाले’ बताकर पिटाई कर दी, जिसके बाद उन्होंने यह बयान दिया।

घटना बुधवार की है, जब इस समूह से संबंध रखने वाले कार्यकर्ताओं ने डालीगंज पुल पर सूखे मेवे बेच रहे कश्मीरियों को पीटना शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विक्रेताओं को बुरी तरह पीटा गया और उनके सामान को फेंक दिया गया। हमलावरों ने कश्मीरियों को पत्थरबाज बताया और उन्हें आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close