IANS

उप्र : सांसद-विधायक जूताकांड पर मुख्यमंत्री बोले अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

 लखनऊ, 7 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में सांसद और विधायक के बीच हुए जूताकांड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को कहा कि इस मामले में दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है।

  इस प्रकार के कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएगें। इससे पहले, मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने सांसद शरद त्रिपाठी से मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना भी दिया था। सुबह प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद विधायक ने धरना समाप्त कर दिया था।

मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई थी। भाजपा जिलाध्यक्ष सेतवान राय ने घटना की निंदा की है। जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने फिलहाल इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देने से मना किया है। विधायक धरना खत्म कर लखनऊ रवाना हो गए। विधायक समर्थकों को प्रशासन ने मेंहदावल क्षेत्र के मेड़रापार गांव तक पहुंचाया।

गौरतलब है कि शिलापट में नाम न होने को लेकर हुए विवाद में सांसद शरद त्रिपाठी ने विधायक राकेश सिंह बघेल को जूते से पीट दिया था। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पांडेय ने इस कृत्य की निंदा करते हुए सांसद विधायक को लखनऊ तलब किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close