हिमाचल में 8 से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा
शिमला, 6 मार्च (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में 8 से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके तहत संबद्ध विभागों द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़ा के तहत जिला व खंड, पंचायत स्तर पर पोषाहार के बारे में शिशुओं, किशोरियों, गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा हर आयु वर्ग के अन्य व्यक्तियों को भी पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास के निदेशक राजेश शर्मा ने बुधवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास के साथ की गई वीडियो कांफ्रेंस में प्रदेश में पोषण अभियान के तहत एक साल से चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इस अभियान का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा जिसमें आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, स्कूली विद्यार्थियों, युवा व महिला मंडलों द्वारा प्रभात फेरी, रैलियां तथा बैठकों के माध्यम से संतुलित आहार को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविरों के माध्यम से महिलाओं व किशोरियों में खून की कमी, आहार में पौष्टिक तत्वों के समावेश के बारे में जागरूकता प्रदान की जाएगी।