IANS

राजनाथ सिंह ने 6 स्कूलों का उद्घाटन व शिलान्यास किया

नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में तीन स्कूलों के नए भवनों का उद्घाटन और तीन नए इमारतों का शिलान्यास किया। राजनाथ सिंह ने लालकुआं एंव मधु विहार में एमसीडी स्कूलों के नए भवन का उद्घाटन किया और लालकुआं चुंगी-2, हरकेश नगर और इन्द्रा कल्याण विहार फेज- 2 में नए इमारतों का शिलान्यास किया।

इनमें से ज्यादातर स्कूल ऐसे है, जो कच्चे थे और उनमें किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। उन्हें पक्का कराकर हाइटेक/ मॉडर्न बनाया गया हैं। कार्यक्रम में सांसद रमेश बिधुड़ी, भाजपा दक्षिण के प्रभारी आशीष सूद, दक्षिण दिल्ली निगम के महापौर नरेन्द्र कुमार चावला, मंत्री दिल्ली प्रदेश भाजपा विक्रम बिधुरी, क्षेत्रीय पार्षद तथा अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

राजनाथ सिंह ने कहा, “आप सभी के सबसे पहले धन्यवाद दूंगा कि एक जागरूक वोटर होने के नाते आपने एक जुझारू सांसद को चुना है, जो क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बराबर बिना थके तत्परता से जुटे रहते है। जिस काम को बिधुड़ी जी ठान लेते है उसे करवाकर ही दम लेते है। आपके सांसद की तत्परता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की मात्र दो दिन के अन्दर उन्होंने मुझसे उद्घाटन के लिए संम्पर्क कर कार्यक्रम का इतना शानदार आयोजन कर लिया। साथ ही मैं बिधुड़ी जी का धन्यवाद देता हूं जो उन्होंने अपने कार्यकाल में 25 स्कूलों का निर्माण कराया, क्योंकि किसी भी राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए शिक्षित और जागरूक समाज का होना बहुत जरूरी है। स्वामी विवेकानन्द जी ने भी विदेशी सभा में अपने भाषण में कहा था आपके यहां व्यक्ति की पहचान कपड़ों से होती है और हमारे यहां व्यक्ति की पहचान चरित्र से की जाती है। इसलिए मैं शिक्षकों से अनुरोध करूंगा की वह ज्ञान के साथ.साथ संस्कारों को विकसित करने पर भी विशेष ध्यान दें।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close