अमेरिका : सिस्को के भारतवंशी पूर्व निदेशक 93 लाख डॉलर के घोटाले में गिरफ्तार
न्यूयॉर्क, 6 मार्च (आईएएनएस)| प्रौद्योगिकी कंपनी सिस्को सिस्टम्स के पूर्व निदेशक पृथ्वीराज आर. भीखा को फर्जी कंपनियों के जरिए 93 लाख डॉलर का घोटाला करने के लिए आरोपित किया गया है। यह जानकारी संघीय अभियोजक डेविड एल. एंडरसन ने दी है।
भारतीय मूल के भीखा को सैन फ्रांसिस्को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से एक मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद सैन फ्रांसिस्को में संघीय अदालत में भीखा के पेश होने के बाद एंडरसन ने मंगलवार को घोषणा की कि भीखा पर तार घोटाले का आरोप है।
अभियोजन पक्ष के कार्यालय ने कहा कि उन्हें 30 लाख डॉलर की जमानत पर रिहा किया गया।
संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) के अनुसार, सिस्को की वैश्विक आपूर्ति इकाई में 2017 के मध्य तक निदेशक रहे भीखा ने सिस्को की तरफ से थर्ड-पार्टी खरीदारों से मोलतोल करने के लिए विदेश में फर्जी कंपनियां बनाईं।
एफबीआई ने एक बयान में कहा कि सिस्को ने इनमें से एक कंपनी को 65 लाख डॉलर दिए और 28 लाख डॉलर एक अन्य कंपनी को दिए। इसके बदले में दोनों कंपनियों से भीखा और उनकी पत्नी के अमेरिका में स्थित बैंक खातों में 85 लाख डॉलर डाले गए।
एफबीआई ने कहा कि जब सिस्को में उनके सहकर्मियों को एक विदेशी कंपनी पर शक हुआ तो वह तथा एक अन्य कर्मी ने फर्जी दस्तावेज तैयार किए और दूसरे कर्मी ने सिस्को के साथ बैठक के लिए किसी को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बना दिया।