अफगानिस्तान : निर्माण कंपनी पर हमले में 16 मरे
काबुल, 6 मार्च (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में एक निजी निर्माण कंपनी पर बुधवार को हुए आतंकवादी हमले में 16 लोगों की मौत हो गई। नांगरहार प्रांत के गवर्नर कार्यालय के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने कहा, “एमक्यू इमारत कंपनी पर सुबह करीब पांच बजे हमला किया गया और यह पांच घंटे से ज्यादा समय तक चला। यह इमारत नांगरहार हवाईअड्डे के करीब है।”
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, खोगयानी ने कहा, “कंपनी के 16 कर्मचारी मारे गए हैं और नौ से ज्यादा घायल हैं।”
उन्होंने कहा कि इसमें पांच आतंकवादी भी मारे गए हैं।
नौ घायलों में से दो की हालत गंभीर है।
खोगयानई ने कहा कि सुरक्षा बल अभी भी हमला स्थल पर संभावित बचे हुए विस्फोटक व किसी छिपे आतंकवादी की तलाश में जुटे हैं।
एक रपट के अनुसार, विस्फोटों से लदी कार को हमलावरों ने एमक्यू मुख्यालय से भिड़ा दिया। सुरक्षा बलों ने दो आत्मघाती जैकेट व कई इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवासेज को जब्त कर, उन्हे नष्ट कर दिया।
किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।