IANS
राहुल ने जी-20 देशों के राजदूतों से मुलाकात की
नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जी-20 देशों और पड़ोसी देशों के दूतों से मुलाकात की और पाकिस्तान से संचालित आतंकवाद के बारे में भारत की चिंता से अवगत कराया। दोपहर के भोजन पर आयोजित संवाद में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा मौजूद थे।
कांग्रेस नेताओं ने बैठक में पार्टी की विदेश नीति के रुख को रेखांकित किया।
पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान में हवाई हमला करने के कई दिनों बाद यह संवाद आयोजित किया गया।
यह बैठक पहले प्रस्तावित था, लेकिन पुलवामा में आतंकी हमले के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।
पाकिस्तानी राजदूत बैठक में शामिल नहीं थे।