डीएमडीके नेता सुधीश ने गठबंधन के लिए संपर्क किया था : द्रमुक नेता
चेन्नई, 6 मार्च (आईएएनएस)| द्रमुक नेता दुरईमुरुगन ने बुधवार को कहा कि डीएमडीके नेता एल.के. सुधीश ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उनकी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन के लिए उनसे संपर्क किया था। यहां संवाददाताओं से बात करते हुए दुरईमुरुगन ने कहा कि सुधीश ने उन्हें बताया कि अभिनेता विजयकांत के नेतृत्व वाली डीएमडीके तमिलनाडु की सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और उसकी सहयोगी पार्टी से अलग हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि डीएमडीके नेता ने उनसे अंतिम क्षण पर संपर्क किया था और उनकी पार्टी के पास डीएमडीके के साथ सीट बंटवारे के लिए कोई सीट नहीं है।
एक तरफ डीएमडीके जहां अन्नाद्रमुक के साथ बातचीत कर रही है, वहीं दूसरी तरफ उसके नेताओं ने गठबंधन के लिए दुरईमुरुगन से संपर्क किया था।
दुरईमुरुगन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधीश ने कहा कि उन्होंने पहले द्रमुक नेता से बात की थी लेकिन उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों की बुधवार को दुरईमुरुगन से मुलाकात के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया।