IANS

जैश के दोनों आतंकी भेजे गए जेल

 लखनऊ, 5 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार हुए जैश के दो आतंकी शाहनवाज और आकिब की पुलिस रिमांड अवधि खत्म होने के बाद मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

  आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के अपर पुलिस महानिदेशक असीम अरुण ने बताया कि आतंकियों ने जैश-ए-मोहम्मद के लिए भर्ती की बात कबूल की है।

उन्होंने बताया कि दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल के कई आतंकियों के संपर्क में थे। आतंकियों के वर्चुअल नंबर का तकनीकी परीक्षण जारी है। साथ ही आतंकियों के बीबीएम चैट और व्हाट्सएप का डेटा भी इंटरसेप्ट किया जा रहा है।

अरुण ने बताया कि आतंकियों के संपर्को को एटीएस लगातार खंगाल रही है। एटीएस की टीम अगली रिमांड पर आतंकियों को काश्मीर ले जाएगी।

गौरतलब है कि एटीएस बीते दिनों सहारनपुर के देवबंद से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इसकी जानकारी प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 32 बोर की 2 पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस मिले थे। दोनों के मोबाइल से जेहादी चैट्स मिले हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close