जितिन प्रसाद ने ‘धौरहारा का आईना’ नाम से शुरू किया अभियान
धौरहारा (उप्र), 5 मार्च (आईएएनएस)| पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के धौरहारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रह चुके जितिन प्रसाद ने ‘धौरहारा का आईना’ नामक अभियान की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य धौरहारा की जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करना है। जितिन प्रसाद ने धौरहारा की जनता को संबोधित करते हुए कहा, “जनसेवा हमारा पहला मकसद है। हम इसके लिए प्रतिबद्ध थे, हैं और हमेशा रहेंगे। धौरहारा के निवासियों को निराश होने की जरूरत नहीं है। आप से हुए धोखे का बदला हम लेंगे।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “गत पांच वर्षो में जनता की उम्मीदों के साथ धोखा हुआ है। जनता असहाय महसूस कर रही है। जिस ओर निगाह घुमाएं, बस निराशा ही हाथ लगेगी। हम जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और यह हमारा फर्ज है कि पूरे प्रदेश को हकीकत से अवगत कराया जाए। इसलिए जनता के लिए, जनता की मांग पर हम धौरहारा क्षेत्र की दशा और दुर्दशा का सच्चा आईना जनता के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं।”
प्रदेश कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज हर व्यक्ति इंटरनेट से जुड़ा है और इसकी पहुंच को भली भांति जानता है। अब सोशल मीडिया के दौर के कारण ‘धौरहारा का आईना’ अभियान यूपी की हुकूमत का पूरे देश में पदार्फाश करेगा। पिछले पांच वर्षो का लेखा-जोखा जितिन जनता के सामने लेकर आ रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इस अभियान के तहत धौरहारा से जुड़े मुद्दों को श्रृंखलाबद्ध रूप से जनता के समक्ष पेश किया जाएगा। जितिन प्रसाद ने सोशल मीडिया पर कई अन्य अभियान भी शुरू किए हैं, जिनमें ‘कठिन बात जितिन के साथ’ और ‘फिर होगा विकास खरा’ जैसे आंदोलन शामिल हैं।