यू-ट्यूब ने रामदेव के खिलाफ अपमानसूचक वीडियो को हटाया
नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)| दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद गूगल के स्वामित्व वाले वीडियो शोयरिंग मंच यू-ट्यूब ने अपने मंच पर से योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ अपमानसूचक आरोपों वाले एक वीडियो को हटा दिया है।
यू-ट्यूब ने आईएएनएस से पुष्टि की है कि जिस वीडियो में रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के खिलाफ अपमानसूचक बयान दिया गया था, उसे हटा लिया गया है।
रामदेव ने आरोप लगाया था कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में उनके और पतंजलि के खिलाफ कई अपमानसूचक, निन्दात्मक और धमकी भरे बयान डाले हुए थे।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने फेसबुक, यू-ट्यूब और ट्विटर से वीडियो के लिंक को हटाने और ब्लॉक करने के लिए कहा गया है।
यू-ट्यूब पर से वीडियो हटाए जाने के बाद से यह फेसबुक पर नहीं चल रहा क्योंकि यह सोशल मीडिया दिग्गज पर तीसरी पार्टी से आता है।