पाकिस्तान आर्थिक वृद्धि बढ़ाने पर ध्यान देगा : प्रधानमंत्री
इस्लामाबाद, 5 मार्च (आईएएनएस)| पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने यहां मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार की विदेश नीति के मुख्य केंद्रों में से एक निवेश और व्यापार है और वह विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए इसे प्रोत्साहन देना चाहते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पाकिस्तानी व्यापारिक समुदाय के साथ बैठक में, खान ने कहा कि पिछले वर्ष सत्ता में आने के बाद से उनकी सरकार अर्थव्यवस्था को स्थिर करने की चुनौती से उबरी है और अगला उद्देश्य देश में आर्थिक वृद्धि को बढ़ाना है।
खान ने कहा, “यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था के सुधरने का सकारात्मक संकेत है और देश में ज्यादा से ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए सकारात्मक माहौल बेहद जरूरी है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कर अदा नहीं करने वाले और अनौपचारिक सेक्टर को अर्थव्यवस्था से जोड़ेगी और कर के दायरे में और लोगों को लाने के लिए व्यापारिक समुदाय से सुझाव मांगेगी।