गोवा : रेस्तरां में बम की अफवाह के लिए महिला गिरफ्तार
पणजी, 5 मार्च (आईएएनएस)| पुलिस ने गोवा के एक तटवर्ती गांव कलांगुते से मुंबई की एक महिला को गोवा के एक स्थानीय रेस्तरां में बम होने की अफवाह फैलाने के लिए गिरफ्तार किया है।
पुलिस निरीक्षक जिवबा दलवी ने संवाददाताओं से कहा कि मुंबई के मलाड पश्चिम की निवासी रंगोली पटेल गोवा में छुट्टियां मना रही थीं, जब उसकी व उसके दोस्त की एक रेस्तरां के वेटर से बहस हो गई।
पुलिस ने कहा कि वह वहां से जाने के बाद रेस्तरां में बम होने का दावा करते हुए एक कॉल किया।
दलवी ने कहा कि उसकी कॉल के बाद रेस्तरां को जल्दी से खाली कराया गया, जिससे लोगों व प्रबंधन के बीच दहशत फैल गई।
अधिकारी ने कहा, “आतंकवाद रोधी दस्ते के एक त्वरित प्रतिक्रिया दल को मौके पर बुलाया गया। परिसर की तलाशी लेने पर बम की खबर अफवाह साबित हुई।”
उन्होंने कहा कि कॉल करने वाले की पहचान ग्राहक के विवरण के आधार पर की गई और आसपास के होटल की तलाशी ली गई।
दलवी ने कहा, “आरोपी ने खुलासा किया कि उसने होटल के प्रबंधन को नुकसान पहुंचाने की नियति से अफवाह फैलाने के लिए कॉल किया था।”
आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 182 (झूठी सूचना), 505 (एक) (बी) (अपराध करने के लिए उकसाना) व 506 (आपराधिक धमकी) के तहत गिरफ्तार किया गया है।