IANS

निर्वाचन आयोग की टीम जम्मू एवं कश्मीर के दौरे पर

जम्मू, 5 मार्च (आईएएनएस)| मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अगुवाई में निर्वाचन आयोग की टीम लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू एवं कश्मीर की स्थिति का आकलन करने के लिए मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस और जिला प्रमुखों के अलावा प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी।

अरोड़ा और दो चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा यहां सात राष्ट्रीय और तीन क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और राज्य की स्थिति पर उनके विचारों को समझेंगे।

दो दिवसीय मूल्यांकन के पहले दिन सोमवार को लगभग सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों के नेता जो श्रीनगर में पैनल से मिले थे, वे विधानसभा और आम चुनाव एक साथ कराने के पक्ष में हैं।

अरोड़ा और चुनाव टीम विभिन्न नोडल अधिकारियों के अलावा जम्मू संभाग के 10 जिला आयुक्तों (डीसी) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) से भी मिलेंगे, ताकि होने वाले चुनावों पर उनकी राय ली जा सके।

दिल्ली रवाना होने से पहले निर्धारित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले, आयोग चुनाव के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक अतिरिक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों की तैनाती के संबंध में मुख्य सचिव बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह से भी मिलेगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close