IANS

शिमला, मनाली में धूप खिली, पारा हिमांक बिंदू के आसपास

शिमला, 5 मार्च (आईएएनएस)| शिमला और मनाली में मंगलवार को धूप खिली है लेकिन इस सप्ताह और बर्फबारी व बारिश होने के पूर्वानुमान के साथ पारा हिमांक बिंदू के आसपास रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि राज्य की राजधानी का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि मनाली में 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

किन्नौर जिले के कल्पा में सोमवार से पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे ज्यादा 3 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। वहां शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ।

लाहौल एवं स्पीति में केलॉन्ग शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा जबकि डलहौजी में तापमान 0.9 डिग्री, कुफरी में शून्य से 1.8 डिग्री नीचे और धर्मशाला में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मंडी जिले के सुंदरनगर में 28.7 मिलीमीटर बारिश हुई।

मौसम विभाग ने कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ के बुधवार को इस क्षेत्र में फिर से सक्रिय होने से व्यापक रूप से बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close