IANS

डिजिटल स्वास्थ्य सेवा का उपयोग करने में 52 फीसदी युवाओं की रुचि

गुरुग्राम, 4 मार्च (आईएएनएस)| नि:शुल्क ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श, प्रिवेंटिव हेल्थकेयर पैकेज और डॉक्टर एवं डायग्नोस्टिक लैब में अपॉइंटमेंट के लिए कैशलेस सेवाएं प्रदान करने वाला मंच डॉकप्राइम डॉट कॉम पर आने वाले यूनिक विजिटर्स का सबसे बड़ा वर्ग 18-25 तथा 25-30 आयु के युवाओं और डिजिटल माध्यमों पर अधिक समय बिताने वाले लोगों का है, जिनकी संख्या 52 प्रतिशत है। डॉकप्राइम डॉट कॉम ने एक बयान में कहा कि विजिटर ट्रैफिक के विश्लेषण से कुछ दिलचस्प परिणाम सामने आए हैं। डिजिटल स्वास्थ्य सेवा लेने के मामले में पुरुषों और महिलाओं की लगभग बराबर हिस्सेदारी रही है, जिसमें करीब 53 प्रतिशत पुरुषों और 47 प्रतिशत महिलाओं ने इस वेबसाइट का उपयोग किया।

ईटेकएसेज मार्केटिंग एंड कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड (‘पॉलिसीबाजार ग्रुप’) का हेल्थकेयर उपक्रम डॉकप्राइम डॉट कॉम ने प्रति माह 10 लाख यूनिक विजिटर्स का पड़ाव हासिल कर लिया है। डॉकप्राइम की सेवाएं शुरू 6 महीने पहले शुरू की गई थी।

विजिटर ट्रैफिक के विश्लेषण के अनुसार, डॉकप्राइम पर आने वाले यूनिक विजिटर्स का सबसे बड़ा वर्ग 18-25 तथा 25-30 आयु के युवाओं और डिजिटल माध्यमों पर अधिक समय बिताने वाले लोगों का है, जिनकी संख्या 52 प्रतिशत है। इससे यह साबित होता है कि यह प्लेटफॉर्म एक बड़ी आबादी की अधूरी जरूरतों को पूरा करता है। वहीं, इसके 17 प्रतिशत यूजर्स 30-40 वर्ष की आयु वाले लोग हैं। आश्चर्य की बात यह है कि 40 वर्ष और इससे अधिक उम्र वाले ऐसे लोग जो इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल नहीं करते, वो भी अब ऑनलाइन जाकर एक डॉक्टर से परामर्श लेना पंसद करने लगे हैं।

विश्लेषण के अनुसार 40 प्रतिशत विजिटर ट्रैफिक नई दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई जैसे श्रेणी-1 शहरों से आया है, वहीं पुणे, लखनऊ, पटना और जयपुर जैसे श्रेणी-2 शहरों से 15 प्रतिशत का विजिटर ट्रैफिक प्राप्त हुआ। इससे यह संकेत मिलता है कि छोटे शहरों में रहने वाले आम लोगों के बीच डिजिटल सेवाओं का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है।

डॉकप्राइम डॉट कॉम के सीईओ आशीष गुप्ता ने कहा, “भारत में जिस तरह लोग बीमारियों का इलाज कराते हैं, उसमें सुधार की तत्काल आवश्यकता है। हम यह मानते हैं कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए इसकी आसान उपलब्धता और कम कीमत सबसे अहम पहलू होंगे।”

वर्तमान में डॉकप्राइम डॉट कॉम 25000 डॉक्टरों और 5000 डायग्नॉस्टिक लैब्स के साथ जुड़ चुका है और इसका लक्ष्य देश के 100 से अधिक शहरों के 1,00,000 डॉक्टरों और 20,000 लैब्स तक अपना नेटवर्क विस्तार करना है। वर्तमान में देश के 34 शहरों में स्थित डॉक्टरों और लैब्स से अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close