उप्र : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पदार्फाश, 23 तमंचे के साथ 4 गिरफ्तार
आजमगढ़, 4 मार्च (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पदार्फाश करते हुए भारी मात्रा में शस्त्रों की बरामदगी दी। साथ ही मौके से चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लोकसभा चुनाव के समय आतंक फैलाने के लिए हथियार तैयार कर रहे थे।
एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने सोमवार को बताया कि जहानागंज थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर जहानागंज थाना क्षेत्र के महुआमुरारपुर गांव के पास नाले में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी की, जहां से पकड़े गए दो बदमाश भरत सिंह व परदेशी नाले में भट्ठी जलाकर अवैध तमंचा बना रहे थे। उन लोगों से मिली जानकारी पर टीम ने सिधारी थाना क्षेत्र के मूसेपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे दो और आरोपियों जुगनू दीक्षित उर्फ रामसागर और चंदन शुक्ला को गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों के पास से 23 तैयार तमंचे, कई कारतूस और भारी मात्रा में तमंचा बनाने का उपकरण, लोहे की भट्ठी आदि बरामद हुए।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। जमानत पर छूटने के बाद ये लोग फिर से इसी काम में लग गए थे। लोकसभा चुनाव के समय खपाने के लिए ये असलहे बना रहे थे। पुलिस उनके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का पता लगा रही है।