मोदी व राजग नेताओं की तमिलनाडु में रैली 6 मार्च को
तूथुकुडी (तमिलनाडु), 4 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को चेन्नई के समीप केलामबक्कम में एक रैली को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी। रैली में तमिलनाडु के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की पार्टियां भी शामिल होंगी, जिसमें अन्ना द्रमुक के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री के पलनीसामी, उप मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम, पट्टालि मक्काल काची (पीएमके) के नेता एस. रामदॉस, अंबुमणि रामदॉस और पुत्तिया तमिलगम (पीटी) के नेता एस. कृष्णसामी भी शामिल होंगे।
गोयल ने कहा कि ए. विजयकांत की देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) भी राज्य में भाजपा गठबंधन का हिस्सा होगी।
भाजपा के अनुसार, मोदी उस दिन राज्य में कई सरकारी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
इसबीच, गोयल ने नेयवेली तमिलनाडु पावर लिमिटेड के 1000 मेगावाट थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट को राष्ट्र को समर्पित किया।
उन्होंने साथ ही विरुधूनगर और रामानाथम जिले में एनएलसीआईएल के 150 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं देश को समर्पित की।