IANS

भारत संप्रभुता की रक्षा के लिए ताकत का इस्तेमाल करेगा : राष्ट्रपति

कोयंबटूर, 4 मार्च (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कहा कि भारत शांति के लिए दृढ़संकल्पित है, मगर जरूरत पड़ने पर राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल करेगा। हाकीमपेट व सुलूर वायुसेना केंद्र के 5 बेस रिपेयर डिपो के वायुसेना केंद्र को राष्ट्रपति कलर्स प्रदान करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, “दुनिया के देशों के बीच भारत का बढ़ता रुतबा हमारे सशस्त्र बलों की ताकत एवं क्षमता के अनुरूप है।”

उन्होंने कहा, “भारत शांति के प्रति दृढ़तापूर्वक प्रतिबद्ध बना हुआ है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर हम राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी पूरी ताकत का उपयोग करेंगे।”

राष्ट्रपति ने कहा कि देश के सशस्त्र बलों के लिए वायुसेना के योद्धाओं ने उदाहरण पेश किया है।

उन्होंने कहा, “उनकी बहादुरी और पेशेवर दक्षता अभी बिलकुल हाल में प्रदर्शित हुई, जब भारतीय वायुसेना ने ज्ञात आतंकी शिविर पर अग्रिम हमले किए।”

कोविंद के अनुसार, आईएएफ पिछले कुछ सालों में आधुनिक हुआ है और प्रौद्योगिकी के जरिए बल ने अपनी उत्कृष्टता व पेशेवर रुख से अपनी अलग पहचान बनाई है।

उन्होंने कहा, “समसामयिक उन्नति के साथ तालमेल बनाए रखते हुए आईएएफ ने त्वरित रूप से अपने को आधुनिक बनाए रखने का कार्य जारी रखा है और यह बहुत ही व्यापक आधुनिकीकरण योजना की प्रक्रिया में है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close