तमिलनाडु : बीपीएल परिवारों के लिए 2000 रुपये की विशेष सहायता
चेन्नई, 4 मार्च (आईएएनएस)| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने सोमवार को चक्रवात गाजा, सूखे से प्रभावित राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के 60 लाख परिवारों के लिए 2,000 रुपये वित्तीय सहायता देने का शुभारंभ किया। राज्य सचिवालय में पलनीस्वामी ने 32 परिवारों के बैंक खातों में 2,000 रुपये जमा करने की प्रशासनिक मंजूरी दे दी।
पलनीस्वामी ने 11 फरवरी को विधानसभा में चक्रवात गाजा, सूखा और बारिश न होने से प्रभावित राज्य के 60 लाख बीपीएल परिवारों को 2,000 रुपये की विशेष सहायता की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा था कि इसमें 1,200 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
पलनीस्वामी ने कहा था कि गांवों में 35 लाख परिवार और शहरों में 25 लाख परिवार इस वित्तीय सहायता से लाभान्वित होंगे।
उनके अनुसार, वित्तीय सहायता विशेष रूप से खेतिहर मजदूरों, मछुआरों, पटाखा फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों, हथकरघा बुनकरों आदि के लिए बहुत मददगार होगी।