अल्जीरिया : विरोध के बावजूद राष्ट्रपति की चुनाव लड़ने की घोषणा
अल्जीयर्स, 4 मार्च (आईएएनएस)| अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देलअजीज बौतेफ्लिका ने प्रदर्शनकारियों की मांग को दरकिनार करते हुए कहा है कि वह दोबारा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे। बीबीसी की रविवार की एक रपट के अनुसार, एक पत्र में, उन्होंने कहा है कि अगर वह अप्रैल में हुए चुनाव में जीत दर्ज करते हैं तो वह एक राष्ट्रीय संवाद आयोजित करेंगे, जिसके बाद फिर से चुनाव कराए जाएंगे, जिसमें वह हिस्सा नहीं लेंगे।
पद पर पांचवी बार बने रहने के उनके निर्णय से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।
बौतेफ्लिका(82) को 2013 में दौरा पड़ा था, जिसके बाद वह बमुश्किल ही सार्वजनिक रूप से देखे गए हैं।
रविवार रात राष्ट्रपति के प्रस्ताव के बावजूद राजधानी अल्जीयर्स में युवाओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया।
बौतेफ्लिका के अभियान प्रबंधक ने बीमार राष्ट्रपति की तरफ से नामांकन दाखिल किए। उनका स्विट्जरलैंड में इलाज चल रहा है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि उम्मीदवार को खुद आयोग के समक्ष पेश होना होगा, लेकिन संवैधानिक परिषद ने उनके मौजूद होने की अनिवार्यता को खारिज कर दिया।
बौतेफ्लिका ने कहा है कि वह मतदान के बाद अगले राष्ट्रपति के चयन के लिए एक ‘समावेशी राष्ट्रीय सम्मेलन’ आयोजित करेंगे।