Main Slide
#Mahashivratri : शिवरात्रि के व्रत के दौरान करें इन चीजों का सेवन
शिवरात्रि व्रत रखने वाले लोगों को इस दिन फलाहार करना चाहिए। फलों में बेर, संतरा, सेब,केला और पपीता का सेवन कर सकते हैं।
शिवरात्रि में पीजिए ठंडाई – इस दिन कुछ लोग ठंडई में भांग मिलाकर भी पीते हैं ऐसा कहते हैं कि भगवान शिव को भांग बहुत प्रिय है। बाज़ार में भांग के बिना भी ठंडाई उप्लब्ध है, आप उसका सेवन भी कर सकते हैं।
साबूदाना – व्रत के दौरान आप साबूदाना भी खा सकते हैं। व्रत में साबूदाना फ्राई करके भी खाया जा सकता है।