खट्टर ने 4106 करोड़ रुपये की परियोजना लांच की
चंडीगढ़, 3 मार्च (आईएएनएस)| हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को 4,106 करोड़ रुपये की 211 विकास परियोजनाओं को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए लांच किया। एक समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा, “इससे राज्य में विकास के नए युग की शुरुआत होगी।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास संबंधी 7,916 योजनाओं की घोषणा की है।
कांग्रेस की पूर्व सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने 10 साल के कार्यकाल में केवल 6,500 घोषणाएं की।”
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि रविवार को घोषणा की गई परियोजनाओं में 408 करोड़ रुपये की लागत से 63 परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा 3,698 करोड़ रुपये की लागत से 148 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मार्च को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना लांच करेंगे।
उन्होंने कहा, “योजना के सभी लाभार्थी को प्रतिमाह 55 या 200 रुपये प्रीमियम देना होगा और वे 60 साल के बाद तीन हजार रुपये मासिक पेंशन प्राप्त करेंगे।”