मैकगोवन को गर्भपात के फैसले पर पछतावा नहीं
लॉस एंजेलिस, 3 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिकी अभिनेत्री रोज मैकगोवन ने गर्भपात कराने की बात स्वीकार की है और कहा कि उन्हें इस फैसले का कोई पछतावा नहीं है।
‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, फिल्म ‘ग्राइंडहाउस’ की अभिनेत्री ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक आंकड़े पर प्रतिक्रया देते हुए अपने इस फैसले के बारे में बताया। आंकड़े में कहा गया था कि चार में से एक महिला 45 साल की उम्र के पहले एक गर्भपात करा लेती है।
रोज (45) ने लिखा, “मैंने एक बार गर्भपात कराया था और मैं इस मैसेज का समर्थन करती हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं शर्मिदा नहीं हूं और आपको भी नहीं होना चाहिए। गर्भपात कराने वाली 60 फीसदी महिलाएं पहले से मां थीं जो काफी कुछ कह जाता है कि वे किसी और की अपेक्षा ज्यादा समझती हैं। मैं बर्थ कंट्रोल पर थी और यह फेल हो गया। मुझे लगा कि मैं अपनी दुनिया में एक बच्चे को नहीं ला सकती और अपनी दुनिया नहीं बदल सकती।”
रोज ने इसका खुलासा नहीं किया कि उन्होंने कब गर्भपात कराया था लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है।
उन्होंने कहा, “मुझे अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है और यह सोच-समझकर लिया गया था। अगर आप गर्भपात नहीं कराना चाहती तो नहीं कराए। मेरा शरीर, मेरी पसंद, मेरी जिंदगी।”
रोज भी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने हार्वे वाइंस्टीन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। अभिनेत्री ने दावा किया कि फिल्म प्रोड्यूसर ने 1997 में सनडांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक होटल में उनके साथ दुष्कर्म किया था।