फरारी की कार ने एफ-1 सीजन को चुनातीपूर्ण बना दिया : हेमिल्टन
मोंटमेलो (स्पेन), 2 मार्च (आईएएनएस)| मौजूदा फॉर्मूला-वन चैम्पियन मर्सिडीज के ड्राइवर ब्रिटेन के लुइस हेमिल्टन ने कहा है कि फरारी ने सबसे तेज कार विकसित करके इस सीजन को बेहद चुनौतीपूर्ण बना दिया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इटली की स्पोर्ट्स कार टीम फरारी ने पिछले सीजन में तेज शुरुआत की थी।
लेकिन कुछ गलतियों के कारण हेमिल्टन की मर्सिडीज ने इटली की टीम फरारी को पीछे छोड़ दिया था और हेमिल्टन पांच बार विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाले तीसरे ड्राइवर बन गए थे।
अर्जेटीना के दिग्गज जुआन मेनुअल फेंगियो और जर्मनी के माइकल शूमाकर ही अब तक पांच या उससे ज्यादा बार विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीत चुके हैं।
हेमिल्टन ने शुक्रवार को कहा, ” पिछले साल फरारी की टीम जिस कार से यहां पहुंची थी वह शानदार काम कर रही थी। लेकिन उन्होंने इस साल उससे भी अच्छा किया है।”
उन्होंने कहा, “यह अब तक की सबसे मुश्किल मुकाबला है, जोकि रोमांचक है। इस समय फरारी की गति बहुत अच्छी है। इसलिए यह पहले से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण होने वाली है।”
हेमिल्टन ने कहा कि अब जब यह स्पष्ट हो गया है कि फरारी की गति तेज है तो ऐसे में आस्ट्रेलिया में 14 से 17 मार्च तक होने वाली सीजन की पहली दौड़ में इसकी चुनौती का पता चलेगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें खुद पर और अपनी टीम पूरा विश्वास है कि फरारी को टक्कर देने के लिए उनकी टीम कड़ी मेहनत करने में सक्षम है।
हेमिल्टन ने कहा, “मुझे विश्वास है कि हमारे पास अच्छा काम करने के लिए एक टीम है।”