बीजद ने ईसीओआर के विभाजन के खिलाफ किया प्रदर्शन
भुवनेश्वर, 2 मार्च (आईएएनएस)| पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) के विभाजन के विरोध में बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को यहां ईसीओआर के मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। रेलमंत्री ने 27 फरवरी को ईसीओआर को तोड़कर एक नया जोन एससीओआर बनाने की घोषणा की थी। इसका मुख्यालय आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में है।
बीजद के वरिष्ठ नेता संजय दासवर्मा ने कहा, “यह ओडिशा के खिलाफ साजिश है। केंद्र ने आगामी चुनाव को देखते हुए राज्य और रेलवे के विकास की कीमत पर ईसीओआर को विभाजित किया है। विभाजन से ओडिशा को नुकसान होगा।”
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के लोगों को संतुष्ट करने तथा राजनीतिक फायदा उठाने के लिए किए गए इस विभाजन के लिए जनता केंद्र को माफ नहीं करेगी।
उन्होंने कहा, “एससीओआर के निर्माण से पड़ोसी राज्य को फायदा मिलने से ओडिशा में रेल तंत्र प्रभावित होगा।”
दासवर्मा ने कहा कि इससे ओडिशा के हितों को नुकसान होगा इसलिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसका विरोध किया।
बीजद नेता ने कहा, “ओडिशा सरकार राज्य में ईसीओआर के अंतर्गत तीन और रेलवे खंड बनाकर रेलवे के एकीकरण की मांग करता रहा है। इन खंडों के मुख्यालय राउरकेला, जाजपुर-केओंझार और रायगढ़ बनाने की मांग की गई है।”